कर्नाटक का नाटक जारी: रात भर विधानसभा में ही सोते रहे सभी भाजपा विधायक, अब आज होगा फ्लोर टेस्ट

कर्नाटक का नाटक जारी: रात भर विधानसभा में ही सोते रहे सभी भाजपा विधायक, अब आज होगा फ्लोर टेस्ट

कर्नाटक का नाटक जारी: रात भर विधानसभा में ही सोते रहे सभी भाजपा विधायक, अब आज होगा फ्लोर टेस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 19, 2019 2:48 am IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट नही हो सका जहां आज शक्ति परीक्षण होगा। स्‍पीकर ने सदन एक दिन के लिए स्‍थग‍ित कर दिया था। इसके बाद बाद बीजेपी ने अपने विधायकों के साथ विधानसभा में ही धरना देना शुरू कर दिया। गुरुवार रात पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा अपने सभी साथी विधायकों के साथ फ्लोर पर सोते दिखाई दिए।

read more : 27 थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षकों का तबादला, नक्सल इलाकों में तैनात किए गए तेज तर्रार अफसर

बीजेपी के नेता बीएस येद‍ियुरप्‍पा ने गुरुवार को कहा था, हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि आज ही फ्लोर टेस्‍ट कराया जाए। लेकिन मुख्‍यमंत्री इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह सदन और लोगों का भरोसा खो चुके हैं। उनके पास सिर्फ 98 विधायक हैं। हमारे पास 105 सदस्‍य हैं।

 ⁠

read more : राजधानी में फिर गायब हुई दो बच्चियां, यहीं से गायब हुआ था 4 साल का वरूण मीना बाद में मिला था शव

दरअसल नंबर गेम के कारण कांग्रेस और जेडीएस की सरकार चाहती थी कि गुरुवार को सदन में फ्लोर टेस्‍ट न हो। वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया था कि सदन में विश्‍वास मत गुरुवार को ही हा‍स‍िल किया जाना चाहि‍ए। इसके ल‍िए बीजेपी विधायकों ने राज्‍यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की। इसके बाद राज्‍यपाल ने स्‍पीकर से कहा क‍ि वह गुरुवार ही विश्‍वासमत पर वि‍चार करें।

read more : पूर्व विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, निगम अधिकारी को कहा फिर से अतिक्रमण की गाड़ी नजर आयी तो आग लगा दूंगा

इधर, कांग्रेस विधायक एचके पाट‍िल ने सदन में कहा राज्‍यपाल की सलाह पर कहा, राज्‍यपाल सदन की कार्यवाही में हस्‍तक्षेप नहीं कर सकते हैं। सदन की कार्यवाही संव‍िधान के हिसाब से चलेगी। मैं राज्‍यपाल से कहना चाहूंगा कि वह सदन की कार्यवाही में हस्‍तक्षेप न करें।

read more : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स ने की खुदकुशी की कोशिश, प्रबंधन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

गुरुवार को विश्वास मत पर विधानसभा में बहस शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही मतदान कराने से हिचकिचा रहे हैं। बहस के दौरान अपनी बात रखते वक्त सदन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होता है या फिर हमारा व्हिप काम में आता है, तो दोनों ही तरफ से हमारी सरकार पर संकट बरकरार है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/UQQehWLQ1K0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com