All India Speakers Conference 2025: दिल्ली में जुटेंगे हर राज्य के विधानसभाओं के अध्यक्ष.. 24 अगस्त से होने जा रहा ‘अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मलेन’ का आगाज..

अमित शाह 24 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 06:29 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 06:54 AM IST

All India Speakers Conference New Delhi || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अमित शाह करेंगे स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन 24 अगस्त
  • 32 पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में लेंगे भाग
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समापन समारोह में होंगे शामिल

All India Speakers Conference New Delhi: नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा एवं विधान परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति सहित 32 पीठासीन अधिकारियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “भारत में ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है। उद्घाटन सत्र 24 अगस्त को होगा, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समापन समारोह 25 अगस्त को होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।” सम्मेलन में दिल्ली के सांसद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।

READ MORE: Pakistan Latest News: बस-एम्बुलेंस में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक

बैठक की तैयारियों की समीक्षा

All India Speakers Conference New Delhi: दिल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष विजेन्‍द्र गुप्‍ता ने 24 अगस्‍त से शुरू होने वाले दो दिवसीय अखिल भारत अध्‍यक्ष सम्‍मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त, एस बी के सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) के जगदीशन, विशेष पुलिस आयुक्‍त (सुरक्षा) जसयपाल सिंह और दिल्‍ली सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद विधानसभा अध्‍यक्ष और अधिकारियों ने मिलकर विधानसभा भवन का निरीक्षण किया और प्रवेश-निकास, बैठने की व्‍यवस्‍था, आपातकाली प्रोटोकॉल तथा अन्‍य आवश्‍यकत तैयारियों का जायजा लिया।