द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर होगी चर्चा: विदेश सचिव मिसरी की चीन यात्रा पर विदेश मंत्रालय

द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर होगी चर्चा: विदेश सचिव मिसरी की चीन यात्रा पर विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 12:03 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 12:03 AM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी की चीन यात्रा से पहले भारत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर टकराव बिंदुओं से सैनिकों की वापसी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के दोनों पक्षों के प्रयासों के तहत मिसरी अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत करने के लिए रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर बीजिंग जा रहे हैं।

पिछले महीने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीजिंग का दौरा किया था और सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता ढांचे के तहत चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वार्ता में कैलाश मानसरोवर यात्रा की प्रस्तावित बहाली पर चर्चा होगी, उन्होंने कहा कि यह बातचीत का हिस्सा हो सकता है।

भाषा

नेत्रपाल

नेत्रपाल