कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: शिवकुमार

Ads

कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: शिवकुमार

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 03:15 PM IST

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी मंत्रियों को आगामी 21 जून को दिल्ली बुलाया है।

उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।

शिवकुमार ने इससे इनकार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

ऐसी खबरें है कि सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।

यह पूछे जाने पर कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे तो शिवकुमार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा, ‘‘हम सभी संघीय ढांचे में हैं। हम सबको मिलकर काम करना है।’’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘21 जून को हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने हम सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है क्योंकि हममें से कुछ ने राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात नहीं की है।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश