All Party Meeting On Operation Sindoor | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: All Party Meeting On Operation Sindoor: दिल्ली में बुधवार को हुई केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। यह अहम बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार की ओर से मौजूद थे। वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में शामिल हुए।
All Party Meeting On Operation Sindoor: बैठक के दौरान विपक्ष के नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि हम संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के साथ हैं। राहुल गांधी, खड़गे और ओवैसी सहित कई नेताओं ने कहा कि हम इस समय सरकार की आलोचना नहीं करना चाहते बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर एक स्वर में खड़े हैं।
All Party Meeting On Operation Sindoor: बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी एक संदेश साझा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आज जब देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा है तब हर भारतीय को एकजुट होने की जरूरत है।
All Party Meeting On Operation Sindoor: सरकार की ओर से बैठक में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी विस्तार से दी गई। बताया गया कि कैसे यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस और असरदार जवाब बना।