22 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इस राज्य की पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने लिया फैसला

22 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! All Petrol Pump Will Close From November 22 2021

22 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इस राज्य की पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने लिया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 30, 2021 7:22 pm IST

चंडीगढ़: All Petrol Pump Will Close पंजाब पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने वैट कम करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि 1 से 15 नवंबर तक शाम पांच बजे तक ही पेट्रोल पंप का संचालन किया जाएगा और इसके बाद भी सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं की तो 22 नवंबर से पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे।

Read More: MP उपचुनाव : शाम 5 बजे तक खंडवा लोकसभा में 59 फीसद मतदान, जोबट में 50.90 पृथ्वीपुर में 76.05 तथा रैगांव विधानसभा में 66.66 % मतदान

All Petrol Pump Will Close शनिवार को पेट्रोलियम डीलर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि पहले वह सरकार को नोटिस भेजेंगे। 7 नवंबर से 15 दिनों तक केवल एक शिफ्ट में पेट्रोल पंप खुलेंगे उसके बाद पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। एसोसएिशन के नेताओं कहना है कि राज्य के 3600 पैट्रोप पंपों में से एक तिहाई पंपों के पास कोई काम नहीं हैं, क्योंकि हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में वैट की दरें कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल वहां पर बिक रहा है।

 ⁠

Read More: मॉल के बाहर गिटार बजाते दिखा ये फेमस बॉलीवुड एक्टर, देखकर हैरान हर गए लोग 

उन्होंने कहा कि हम वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से भी इस बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन बात अब बस से बाहर हो गई है। राजेश कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ व अन्य प्रदेशों से सटे पंजाब के लगभग एक हजार पेट्रोल पंप सेल दर्ज नहीं होने के चलते बंद होने के कगार पर हैं। राजेश कुमार ने बताया कि पंजाब में राष्ट्रीय औसत की दर के मुकाबले पेट्रोल पंपों को विस्तार काफी अधिक है, इसलिए नए पंपों की एनओसी जारी करने पर अंकुश लगाया जाए।

Read More: सावधान! IBC24 की पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम, चैनल की छवि खराब करने की कोशिश

एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि वर्ष 2017 से लंबित कमीशन पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जिसे जल्द बढ़ाया जाए। एसोसिएशन सदस्यों का तर्क था कि उनके निवेश कई गुणा बढ़ गए हैं और डीलर उसी कमीशन पर गुजरा नहीं कर सकते हैं। पंजाब की मार्किट में बायो डीजल के नाम पर मोबाइल वैन के माध्यम से अवैध रूप से बेचे जा रहे बेस आयल/केमिकल आयल /इंडस्ट्रियल ग्रेड उत्पाद पर पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि इससे न केवल उन्हें वित्तीय खमियाजा भुगतना पड़ रहा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Read More: मशहूर चर्च के सामने टिक-टॉक स्टार ने प्रेमिका के साथ ली अश्लील तस्वीरें, कोर्ट ने 10 माह के लिए भेजा जेल 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"