हर सोमवार को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप, कमीशन नहीं बढ़ाने पर इस राज्य के डीलर्स ने लिया फैसला

हर सोमवार को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपः All petrol pumps will be closed on every Monday in across the state

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

चंडीगढ़ः All petrol pumps will be closed  यदि आप पंजाब में रहते हैं और कल बाइक से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स की ओर से सप्ताह में एक दिन अवकाश करने को लेकर फैसला लिया गया है। यानी अब प्रदेश में हर सोमवार को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस प्रक्रिया को एक जून से लागू कर दिया जाएगा।

Read more :  कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, सिंगर सहित तीन घायल

All petrol pumps will be closed  इस संबंध में फैसले पर पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि कंपनियों की ओर से कई सालों से कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से खर्च निकाल पाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पेट्रोल पंप मालिकों के पास एक दिन का अवकाश कर खर्चों को कम करने के सिवा कोई चारा नहीं है। इसके साथ ही 31 मई को रोष स्वरूप पेट्रोल पंप मालिक किसी भी उत्पाद की खरीदारी नहीं करेंगे। जो स्टाक पड़ा होगा उसी को बेचा जाएगा। देशभर के विभिन्न पेट्रोलियम डीलर संगठनों की तरफ से 31 मई को नो परचेज डे रखने के आह्वान का पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब की तरफ से भी समर्थन किया गया है।

Read more : बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अनेक, दर्शको ने सिरे से नकारा, कलेक्शन देखकर मेकर्स फिल्म बनाना छोड़ दें… 

दी ये चेतावनी

कारोबारियों ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का हल ना हुआ तो आने वाले समय में हमें ऐसे और कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव के चलते भी डीलरों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।