बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अनेक, दर्शको ने सिरे से नकारा, कलेक्शन देखकर मेकर्स फिल्म बनाना छोड़ दें…
Many were badly beaten at the box office, the audience rejected outright : आयुष्मान खुराना कि फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर नहीं...
ayushmann khurrana destroy bollywood career, three years did not give a single hit film
मुंबई। आयुष्मान खुराना कि फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही है। फिल्म को दर्शक कुछ ज्यादा पसंद नहीं कर रहे है। जिसके कारण आयुष्मान की यह फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अनेके ने अपने पहले दिन 2.11 करोड़ की कमाई की है। जो कार्तिक आर्यन की भुलभुलैया 2 के आठवें दिन के कलेक्शन से भी 3 गुना कम है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की शिकायत के बाद रद्द हुआ नगर निगम का आरक्षण, नहीं किया गया था रोटेशनल आरक्षण का पालन
इससे यह साफ हो जाती है कि यह फिल्म फैंस को रिझाने में नाकामयाब हो रही है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नॉर्थ इस्ट की समस्या को दिखाने का प्रयास किया गया है लेकिन डायरेक्टर अपने मोटिव को अच्छे से फैंस को बता नहीं पाए।
#Anek box office collection Day 2: #AyushmannKhurrana‘s film fails to deliver, earns Rs 4 crore #AnekReview https://t.co/elTJudyeQL
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) May 29, 2022
वहीं फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग काफी सीमित नजर आ रही है। डार्क कांसेप्ट और स्लो स्टोरी लाइन ने अनेक को एक बोरिंग फिल्म बना दी है। एक सेंसेटिव इस्सु पर बनी यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स ज्यादा दर्द पर्दे पर उभार नहीं पाती। जिसके कारण फैंस फिल्म से जुड़ नहीं पाते। अगर फिल्म का कलेक्शन अपने पहले और दूसरे दिन की तरह रहा तो आयुष्मान चंडीगढ़ करें आशिकी के बाद लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्में देंगे।

Facebook



