School Closed
नई दिल्ली। All School Closed in delhi देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हवा जहरीली बनती जा रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रदेश के सभी स्कूलों में विंटर ब्रेक लगा दी है।
All School Closed in delhi जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है। ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। इसलिए, इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आज सुबह सात बजे नई दिल्ली में AQI 421 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड, जेएलएन स्टेडियम, सिरी फोर्ट, अरबिंदो मार्ग और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ स्टेशनों को छोड़कर लगभग सभी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया।