जैतपुर हत्या मामले के सभी संदिग्धों को पकड़ा गया : दिल्ली पुलिस
जैतपुर हत्या मामले के सभी संदिग्धों को पकड़ा गया : दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जैतपुर इलाके में 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कहा कि इस अपराध के सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित कृष्णा साहू (21) की बृहस्पतिवार रात तब चाकू मारा गया, जब उसने एक लड़की से जुड़े मुद्दे पर अपने दोस्त और कुछ युवकों के बीच हुई लड़ाई में बीच-बचाव की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि साहू को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारियों के साथ, इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है, जिनमें पांच वयस्क और उतने ही नाबालिग हैं। उसने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
हाल ही में गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मनीष कुमार उर्फ मंगल (20) और दिल्ली के ही मीठापुर निवासी अमित उर्फ आरपी (21) के तौर पर की गई है। उसने बताया कि दोनों नोएडा स्थित एक एसी पाइप फैक्टरी में काम करते थे।
पुलिस ने इससे पहले मुख्य आरोपी दीपक कुमार (22), हमले में हथियार मुहैया कराने वाले आशीष (24) और घटना को अंजाम देने में अहम सहायता करने वाले नीरज कुमार को गिरफ्तार किया था।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश

Facebook


