कल बंद रहेगा प्रदेश का ये विश्वविद्यालय, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, कुलसचिव ने दी जानकारी

कल बंद रहेगा प्रदेश का ये विश्वविद्यालय, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला: Allahabad University will closed tomorrow due to Student-guards clash

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 10:25 PM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 10:25 PM IST

Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent

इलाहाबाद : Allahabad University will closed tomorrow  इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर सोमवार को एक बार फिर हिंसा और आगजनी से सुलग उठा। गेट खोलने के लिए छात्र नेता और विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच झड़प में भारी बवाल हो गया। मारपीट में छात्र नेता विवेकानंद का सिर फट गया। आरोप है कि गार्ड्स ने लाठी-राड से पीटा और फायरिंग की जिससे कई छात्र जख्मी हुए। इसके बाद हास्टलों से जुटे सैकडों छात्रों ने पथराव करते हुए पलटवार किया।

Read More : देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ इतने IAS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

Allahabad University will closed tomorrow  इस घटना के बाद मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने विश्वविद्यालय को एक दिन के लिए बंद कर दिया है। कल विश्वविद्यालय बंद रहेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि आज की घटना के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय कल बंद रहेगा, जिसमें अज्ञात तत्वों ने विश्वविद्यालय के गेट का ताला तोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनके और गार्डों के बीच हिंसा हुई।

Read More : पूर्व सैनिक ने की पत्नी और समधन की हत्या, पीड़ित बहू ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

गार्ड और छात्रों के बीच पथराव

छात्रसंघ भवन पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्र एकजुट हो गए। गार्ड और छात्रों के बीच पथराव होने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त रमित शर्मा समेत अन्य पुलिस अफसर छात्रों को समझाने में लगे थे लेकिन आक्रोशित छात्र सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने इविवि परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिसर में खड़ी बाइक और शिक्षकों की कार में पत्थर मारने लगे। इविवि की नई इमारत में पथराव कर उसके शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस की मौजूदगी में ही बाइक में आग लगा दी गई। देखते ही देखते तीन बाइक, जनरेटर और कैंटीन को आग के हवाले कर दिया गया। बवाल के दौरान फायरिंग भी हुई।