तिरुवनंतपुरम: Vande Bharat : RSS पर लगे गंभीर आरोप से देश में भारी बवाल मचा है, जिस वक्त संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष में आयोजन की श्रृंखला में है। उसी साल एक घटनाक्रम में संघ पर आरोपों के दाग लगे हैं। जाहिर है इसे लेकिर सियासी तलवारें खींच गई हैं। कांग्रेसी संघ पर प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं तो बीजेपी भी खुलकर मैदान में है। आखिर ऐसा हुआ क्या है, जानते हैं इस खबर में
Vande Bharat : केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 9 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली। मामला 12 अक्टूबर को तब सामने आया, जब केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर जांच की मांग करते हुए RSS को घेरा। दरअसल, इंजीनियर ने जान देने से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 पेज का एक सुसाइड मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें RSS और उससे जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। पोस्ट में लिखा था कि जब मैं 3-4 साल का था, तब पिता ने मुझे RSS से जोड़ा था। RSS कैंप्स में कई लोगों ने मेरा यौन शोषण किया। सालों से डिप्रेशन और गंभीर मानसिक बीमारी से जूझने के बाद मैंने अब अपनी जान लेने का फैसला किया है। RSS को इस मामले पर तत्काल सफाई देनी चाहिए। पूरे देश में लाखों बच्चे और नाबालिग इन कैंप्स में जाते हैं। लड़कों के साथ भी लड़कियों के जितना ही यौन शोषण हो रहा है। इन जघन्य अपराधों पर चुप्पी तोड़नी होगी।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने RSS पर बैन लगाने की मांग करते हुए सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखा और RSS की गतिविधियों को संविधान विरोधी और देश की एकता अखंड़ता के लिए खतरा बताते हुए RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जिसे लेकर मध्यप्रदेश में जुबानी जंग शुरू हो गई। RSS की जब से स्थापना हुई है उसकी विचारधारा और सोच को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे है। यहीं वजह है कि उसने अब तक तीन बार प्रतिबंधों का सामना भी किया है, लेकिन इन रूकवटों के बाद भी 100 साल का उसका गौरवशाली इतिहास रहा है। जहां तक इंजीनियर के सुसाइड और उसके बाद RSS पर लगे आरोपों की बात है। केरल पुलिस इसकी जांच कर रही है और सच जल्द सबके सामने आ जाएगा।