Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, पीएम ने की घोषणा
Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगा मुआवजा, पीएम ने की घोषणा
Almora Bus Accident
Almora Bus Accident: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
Read More: By-Election Date Change: उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें निर्वाचन आयोग ने क्यों लिया ऐसा फैसला
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।’’
Read More: Agra News: ताजमहल घूमने आए ईरानी पर्यटक जोड़े ने मंदिर में पढ़ी नमाज, लोग भड़के तो दी ये सफाई
बता दें कि अल्मोड़ा जिले में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 23 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने PMNRF से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। पीएमओ ने कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’
Read More: Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..’, प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं की इंट्री पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान
बताया जा रहा है कि, बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस ओवरलोड थी। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
अल्मोड़ा बस दुर्घटना: “प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे” PMO pic.twitter.com/JN5HmKGVc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024

Facebook



