Amanjot Kaur World Cup 2025: बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए पिता छोड़ते थे अपनी दिहाड़ी, अमनजोत की जीत पर परिवार का रिएक्शन, देखें वीडियो…

भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, अमनजोत के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने मिठाइयां बांटी और मोहाली के फेज-5 स्थित उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम जमा हो गया।

Amanjot Kaur World Cup 2025: बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए पिता छोड़ते थे अपनी दिहाड़ी, अमनजोत की जीत पर परिवार का रिएक्शन, देखें वीडियो…

Amanjot Kaur World Cup 2025/ image source: IBC24

Modified Date: November 3, 2025 / 08:47 am IST
Published Date: November 3, 2025 8:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया।
  • चंडीगढ़ की बेटी अमनजोत कौर का निर्णायक कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बना।
  • परिवार ने मोहाली के फेज-5 में खुशी का जश्न मनाया।

Amanjot Kaur World Cup 2025: भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के पीछे चंडीगढ़ की बेटी अमनजोत कौर की भूमिका निर्णायक रही। मैच के आखिरी पलों में उनके शानदार कैच ने पूरे मुकाबले का रुख बदल दिया और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई।

अमनजोत कौर ने फाइनल से पहले अपनी दादी भगवंती कौर से फोन पर आशीर्वाद लिया था। दादी का यह आशीर्वाद सच में उनके लिए प्रेरणा बन गया। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, अमनजोत के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने मिठाइयां बांटी और मोहाली के फेज-5 स्थित उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम जमा हो गया। जीत के बाद अमनजोत के पिता अपने आंसू नहीं रोक पाए।

परिवार का संघर्ष और समर्थन

Amanjot Kaur World Cup 2025: अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह, जो लकड़ी का काम करते हैं, ने बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए हर दिन संघर्ष किया। वे रोज साइकिल पर अमनजोत को सेक्टर-26 क्रिकेट ग्राउंड तक ले जाते थे। कई बार उन्होंने ट्रेनिंग के लिए अपनी दिनभर की दिहाड़ी तक छोड़ दी। अमनजोत की मां रंजीत कौर ने गर्व से कहा, “आज हमारी बेटी ने देश का नाम ऊंचा किया है। उसकी मेहनत और आत्मविश्वास ने यह मुकाम दिलाया।” पिता भूपिंदर सिंह ने कहा, “भारत की बेटियों ने आज इतिहास रच दिया है। कपिल देव की तरह अब हमारी बेटी अमनजोत ने भी शहर का नाम रोशन किया है।”

मैच का निर्णायक क्षण

Amanjot Kaur World Cup 2025: फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर का शानदार कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस कैच ने टीम इंडिया के हौसले को दोगुना किया और विरोधी टीम की उम्मीदों को तोड़ दिया। अमनजोत के कोच नागेश गुप्ता ने कहा, “आज मेरा सपना पूरा हुआ। मुझे हमेशा भरोसा था कि अमनजोत एक दिन देश के लिए बड़ा काम करेगी। उसकी फिटनेस, समर्पण और फील्डिंग पर कभी शक नहीं था।”

अमनजोत का भी बयान आया सामने

वहीं, अमनजोत ने अपनी जीत को लेकर कहा कि, “मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हम इस पल के बारे में बात करते थे। लेकिन अब यह हो चुका है, और इसे आत्मसात करने में समय लग रहा है… हम देखेंगे कि विश्व कप जीतने के बाद महिला क्रिकेट कैसे आगे बढ़ता है।”

इन्हें भी पढ़ें :-

Mithali Raj Statement: ”जिसका हम सालों से इंतजार कर रहे थे, हमे वो देखने को मिला”, टीम इंडिया की जीत से गदगद हुई पूर्व कप्तान मिताली राज

Indian Women Won World Cup: भारतीय महिला टीम के वर्ल्डकप जीतने पर पाकिस्तान में हाहाकार… कहा, “लड़को के बाद इंडियन लड़कियों ने भी हमें औकात बता दी”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।