अमर सिंह ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- करवाना चाहते हैं मेरी हत्या, दी ये चुनौती

अमर सिंह ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- करवाना चाहते हैं मेरी हत्या, दी ये चुनौती

  •  
  • Publish Date - August 28, 2018 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के बीच जुबानी जंग में तल्खी और बढ़ती जा रही है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमर सिंह ने आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खान न केवल उनकी हत्या कराना चाहते हैं बल्कि आजम के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊन इब्राहिम से भी हैं।

अमर सिंह ने आजम खान को सपा संरक्षक मुलायम सिंह का राजनीतिक दत्तक पुत्र बताते हुए कहा कि ‘मैं बहुत बुरा हूं, बहुत विवादित आदमी हूं। मैं आज यहां किसी दल की तरफ से बल्कि नाबालिग मासूम, 17 साल की दो बेटियों के बाप की हैसियत से यहां आया हूं। आजम खान मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने के बाद सार्वजनिक बयान देते हैं कि अबू सलेम और दाऊद हमारे आदर्श हैं और उन्होंने इस जलसे का पैसा दिया है, वह मेरी पत्नी को कटवाने और बेटियों पर तेजाब फिंकवाने की बात करता है। सत्ता के बल पर क्रूर अट्टहास करने वाले दैत्य हैं आप। मुझे डर है कि कहीं हमारी बेटियों पर तेजाब न फेंक दें। मेरी हत्या कर दीजिए, बकरीद बीते ज्यादा दिन नहीं हुआ है। मेरी कुर्बानी ले लीजिए लेकिन मेरी मासूम बच्चियों को छोड़ दीजिए। मैं आपकी बेटी-बेटे, पत्नी और परिवार के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की दुआ करता हूं

यह भी पढ़ें : करुणानिधि के छोटे बेटे एमके स्टालिन डीएमके के नए अध्यक्ष

अमर ने आजम को चुनौती देते हुए कहा कि 30 अगस्त को वह रामपुर आ रहे हैं। अमर ने कहा, ‘बकरीद के दिन बकरी काटी होगी। हिंदू जिसे पवित्र मानते हैं आपके समर्थकों ने उसे भी काटा होगा शायद आपके खून की प्यास नहीं बुझी है। 30 तारीख को रामपुर आ रहा हूं आजम खान। 12 बजे वहां के गेस्ट हाउस में रहूंगा पीडब्लूडी के। इसलिए नहीं कि मैं बहादुर हूं, लड़ रहा हूं। इसलिए कि मैं एक डरा हुआ बाप हूं। आप प्रदेश के नामी-गिरामी भारी बेताज शहंशाह हैं। मुलायम सिंह के सियासी दत्तक पुत्र हैं और देश का गृहमंत्री भी, प्रदेश और देश की सरकार भी आज तक आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाई है

बता दें कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह की नजदीकियां इन दिनों भाजपा से बढ़ती नजर आ रही है। पिछले कई मौकों पर उनके बयानों से उनका मोदी सरकार के प्रति झुकाव साफ नजर आया है।

वेब डेस्क, IBC24