Amazon Layoffs: नौकरी से निकाले जाएंगे 16 हजार कर्मचारी, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है छंटनी का कारण?
Amazon Layoffs: नौकरी से निकाले जाएंगे 16 हजार कर्मचारी, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है छंटनी का कारण?
Amazon layoffs 16000 employees | Photo Credit: IBC24
- अमेजन 16,000 नौकरियों में कटौती की
- कर्मचारियों को 90 दिन का समय
- मैनेजमेंट लेयर कम करने का उद्देश्य
नई दिल्ली: Amazon layoffs 16000 employees दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक कंपनी अमेजन लगातार अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। बीते कुछ सालों से कंपनी अपने कर्मचारियों की लगातार छटनी कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि अमेजन करीब 16,000 नौकरियों में कटौती कर रही है।
Amazon layoffs : दिया जाएगा 90 दिन का मौका
ई-कॉमर्स कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी। यह छंटनी अक्टूबर में हुई छंटनी के बाद हुई है। उस समय अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों को पहले कंपनी के भीतर नई भूमिका तलाशने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें कंपनी से अलग होने पर दिए जाने वाला वेतन, ‘आउटप्लेसमेंट’ सेवाएं तथा स्वास्थ्य बीमा से जुड़े लाभ प्रदान किए जाएंगे।
छंटनी का कारण
अमेजन के अनुसार, बीते समय में कई स्तरों पर मैनेजमेंट लेयर बढ़ गई थीं। जिससे निर्णय प्रक्रिया धीमी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए लेयर्स कम करने, ओनरशिप बढ़ाने और नौकरशाही घटाने पर काम किया जा रहा है। अक्टूबर में कई टीमों में बदलाव पूरे हो चुके थे, लेकिन कुछ विभागों में यह प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है, जिसके कारण यह छंटनी सामने आई है।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत


Facebook


