लाश को श्मशान तक पहुंचाने एंबुलेंस चालक ने मांगे 14 हजार रुपए, महज 6 किलोमीटर थी दूरी

लाश को श्मशान तक पहुंचाने एंबुलेंस चालक ने मांगे 14 हजार रुपए, महज 6 किलोमीटर थी दूरी

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश श्मशान घाट पहुंचाने के एवज में 14 हजार रुपये मांगने के आरोपी एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंधी लाल मात्र छह किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भारी-भरकम राशि ले रहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को चालक के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया।

Read More: PM मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई, बोले- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और महामारी रोकने बंगाल सरकार को हर मदद देंगे

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया, ‘‘ सिपाही महेश ने चालक को फोन कॉल किया और कोविड-19 से मरे व्यक्ति की लाश नूलाइफ अस्पताल से निगम बोध घाट पहुंचाने के लिए बात की।’’ उन्होंने बताया, ‘‘एंबुलेंस चालक ने बताया कि लाश पहुंचाने के लिए 14 हजार रुपये लगेंगे और पैसे देने के लिए पर्ची भेजी।’’

Read More: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन, पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सिद्धू ने बताया कि दोनों स्थानों के बीच की दूरी करीब छह किलोमीटर है। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस चालक अधिक किराया ले रहा था। उन्होंने बताया कि जमुना बाजार इलाके के रहने वाले 45 वर्षीय लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More: शहरों के बाद अब ग्राम कर्फ्यू का संदेश, मंत्री ने कहा ‘गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है’