कोरोना पीड़ित महिला के साथ यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार हुआ एंबुलेंस कर्मी

कोरोना पीड़ित महिला के साथ यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार हुआ एंबुलेंस कर्मी

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में कोविड-19 से पीड़ित 38 वर्षीय महिला के कथित यौन उत्पीड़न के लिये एक एंबुलेंस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोगी को 27 अप्रैल को एंबुलेंस में नजदीकी पेरिनथलमन्ना के एक स्कैनिंग सेंटर ले जाते समय उसका उत्पीड़न किया गया।

Read More: अब ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल’ के माध्यम से होगी पढ़ाई, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के छात्र ले सकेंगे प्रवेश

राजकीय वंडूर अस्पताल में निमोनिया का इलाज करा रही महिला ने डॉक्टरों को इस बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले साल सितंबर में पथनमथिट्टा में एंबुलेंस चालक द्वारा 19 वर्षीय कोविड-19 रोगी का बलात्कार करने का मामला सामने आया था।

Read More: UP पुलिस ने इस बार शादी में कर दिया कांड, दूल्हे की दादी को ही मार दी गोली