America advised its citizens not to go to these places of India and Pakistan

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौला! अपने नागरिकों को इन जगहों पर नहीं जाने की दी सलाह, बताई ये बड़ी वजह

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौला! America advised its citizens not to go to these places of India and Pakistan

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 7, 2022/8:49 pm IST

वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को सतर्क किया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर नहीं जाने की सलाह दी है। अमेरिका ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ‘अपराध और आतंकवाद’ के कारण भारत की यात्रा करते वक्‍त अधिक सावधानी बरतने को कहा है। इतना ही नहीं अमेरिका ने भारत यात्रा सलाह के स्तर (India Travel Advisory Level) को घटाकर 2 कर दिया है। विदेश विभाग ने कहा कि आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण जम्मू और कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और उसकी राजधानी लेह को छोड़कर) भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के भीतर सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण खतरा है।

Read more : home remedy tips to increase blood; अगर आप भी है खून की कमी से परेशान, तो अपनाएं ये नेचुरल तरीका, जल्द मिलेगा फायदा 

‘पाकिस्तान के इन इलाकों की न करें यात्रा’

अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की यात्रा को लेकर सलाह जारी की है। एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और अपहरण के कारण बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है, जिसमें पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए) भी शामिल है। इसने सिफारिश की कि नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण जोखिम भरा है। अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की साजिश रचते रहते हैं, आतंकवादी बहुत कम या बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं। इनका निशाना परिवहन केंद्र, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठान, हवाई अड्डे, विश्वविद्यालय, पर्यटन स्थल, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थल और सरकारी केंद्र हो सकते हैं।

Read more : UPSC LAUNCH MOBILE APP: अब मिस नही होगी कोई भी जॉब नोटिफिकेशन, संघ लोक सेवा आयोग ने लांच किया मोबाइल ऐप