गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) अमेरिकी गायक-रैपर पोस्ट मेलोन सोमवार को यहां प्रस्तुति देंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार, इस संगीत समारोह के लिए 20,000 से अधिक टिकट पहले ही बिक चुकी हैं, तथा अब भी कई लोग कार्यक्रम के टिकट खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुवाहाटी में पोस्ट मेलोन की प्रस्तुति एक संगीत कार्यक्रम से कहीं बढ़कर है। यह असम के वास्तविक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभरने की दिशा में एक मील का पत्थर है।’
शर्मा ने कहा, ‘एक समय था जब रॉक शो देखने के लिए प्रशंसक शिलांग जाते थे। आज, गुवाहाटी केंद्र में है, जो हमारी सांस्कृतिक यात्रा की एक नयी शुरुआत का प्रतीक है।’
कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन, गुवाहाटी नगर पुलिस, नगर निगम और अन्य विभाग कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।
भाषा नोमान देवेंद्र
देवेंद्र