नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 28 वर्षीय एक घोषित भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी सुमित को बाहरी जिले की रानी बाग पुलिस टीम ने पकड़ा। वह 2020 के मंगोलपुरी डकैती मामले में वांछित था और पिछले महीने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सुमित बार-बार किराए के मकान बदलता रहता था, लेकिन छह दिसंबर को मंगोलपुरी में उसका पता लगा लिया गया और हिरासत में ले लिया गया।
भाषा तान्या संतोष
संतोष