कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मध्य कोलकाता के थंथानिया काली मंदिर में पूजा अर्चना की।
शाह ने 48 घंटे के व्यस्त दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया।
शाह कोलकाता के पूर्वी हिस्से में स्थित साइंस सिटी सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक समाप्त करने के बाद लगभग पौने चार बजे मंदिर पहुंचे।
आयोजन स्थल के पास कॉलेज स्ट्रीट पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री के लिए ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया और मंदिर के आसपास कहीं भी पहुंचने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश