अमित शाह ने केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की

अमित शाह ने केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 01:02 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 01:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां स्थित प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

शाह शनिवार रात एक दिवसीय दौरे पर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे और भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ आज सुबह मंदिर में दर्शन किए।

गृह मंत्री का सदियों पुराने इस तीर्थस्थल का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब यह 14 जनवरी को होने वाले लक्षदीपम अनुष्ठान की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह शुभ अनुष्ठान हर छह साल में इस तीर्थस्थल पर आयोजित किया जाता है।

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, वह आज बाद में राज्य में नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

इसमें कहा गया कि इसके बाद दोपहर को वह एक सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर शाम को यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राजग नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

भाषा

गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल