Amit Shah on Vande Mataram: ‘वंदे मातरम् हमेशा जीवित रहेगा..’, संसद में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- अंग्रेजों के प्रतिबंध के बावजूद…

Amit Shah on Vande Mataram: 'वंदे मातरम् हमेशा जीवित रहेगा..', संसद में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- अंग्रेजों के प्रतिबंध के बावजूद...

Amit Shah on Vande Mataram: ‘वंदे मातरम् हमेशा जीवित रहेगा..’, संसद में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- अंग्रेजों के प्रतिबंध के बावजूद…

Amit Shah on Vande Mataram/Image Source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: December 9, 2025 1:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमित शाह का ऐतिहासिक बयान
  • वंदे मातरम् अनंतकाल तक जीवित रहेगा-अमित शाह
  • यह भारत के पुनर्निर्माण का मंत्र बनेगा-अमित शाह

नई दिल्ली: Amit Shah on Vande Mataram:  संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर चल रही बहस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह गीत भारतीय राष्ट्र की आत्मा को जागरूक करने वाला मंत्र है, जिसने एक बार अपनी दिव्य शक्ति को खो दिया था। राज्यसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर चर्चा हो रही थी, जिसमें शाह ने वंदे मातरम् की महिमा और इसके राष्ट्रीय महत्व पर जोर दिया।

वंदे मातरम् अनंतकाल तक जीवित रहेगा- गृह मंत्री अमित शाह (Vande Mataram debate)

अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम् ने एक ऐसे राष्ट्र को जागरूक किया जो अपनी दिव्य शक्ति को भूल चुका था। राष्ट्र की आत्मा को जागरूक करने का काम वंदे मातरम् ने किया, इसलिए महर्षि अरविंद ने इसे भारत के पुनर्जन्म का मंत्र कहा। उन्होंने कहा कि इस गीत ने भारतीय जनमानस में राष्ट्रीय चेतना का संचार किया और यह हमेशा हमारे उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कुछ सदस्यों ने वंदे मातरम् पर चर्चाओं की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं, लेकिन इस पर चर्चा हमेशा जरूरी रही है और हमेशा रहेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग वंदे मातरम् पर हो रही चर्चा को बंगाल के आगामी चुनावों से जोड़कर उसके महत्व को कम आंकना चाहते हैं। शाह ने स्पष्ट किया कि यह गीत केवल बंगाल तक सीमित नहीं था, बल्कि देश के हर हिस्से में इसका महत्व है।

यह गान भारत के पुनर्निर्माण का मंत्र बनेगा- गृह मंत्री अमित शाह (Vande Mataram 150 years)

Amit Shah on Vande Mataram:  राज्यसभा में उन्होंने यह भी कहा कि यह सच है कि वंदे मातरम् के रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय बंगाल से थे और आनंद मठ की शुरुआत भी वहां से हुई थी, लेकिन वंदे मातरम् केवल बंगाल या किसी राज्य तक सीमित नहीं है। जब देश की सीमा पर कोई सैनिक या देश की रक्षा करने वाला कोई पुलिसवाला अपनी जान कुर्बान करता है तो वंदे मातरम् ही वह नारा होता है जिसे वह लगाता है। ज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई प्रतिबंध लगाए तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए, यह मंत्र वंदे मातरम् अनंतकाल तक जीवित रहेगा यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।