Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नयी फिल्म को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि फिल्म और अभिषेक के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नयी फिल्म को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

Kaalidhar Laapata, image source: Amitabh Bachchan

Modified Date: July 6, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: July 6, 2025 3:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’
  • '‘कालीधर लापता’ और अभिषेक के लिए सराहना मिल रही

नयी दिल्ली: Kaalidhar Laapata, अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’ में उनके अभिनय की सराहना की। यह फिल्म मधुमिता सुंदररमन द्वारा निर्देशित है और शुक्रवार को जी5 पर रिलीज़ हुई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि फिल्म और अभिषेक के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘कालीधर लापता’ और अभिषेक के लिए जिस तरह की सराहना मिल रही है, उससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जिसे एक बीमारी है। जब उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे मेले में छोड़ने की योजना बना रहा है, तो वह वहां से भागने की कोशिश करता है। इसी सफर में उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे से होती है और दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बनता है।

Kaalidhar Laapata, ‘कालीधर लापता’ में मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं अदा की हैं। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘केडी – ए करुप्पुदुरई’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें एम. रामास्वामी मुख्य भूमिका में थे।

read more: Ashok Leyland Share Price: अशोक लैलैंड स्टॉक देने वाला है बंपर मुनाफा, जानिए क्यों एक्सपर्ट्स कर रहे हैं खरीदने की सिफारिश?

read more:  Tikamgarh Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… जिले में युवक की सिर काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जताई गई ये


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com