नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी अमृता शेरगिल की पेंटिंग, अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय कलाकृति
नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी अमृता शेरगिल की पेंटिंग, अब तक की दूसरी सबसे महंगी भारतीय कलाकृति
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) प्रख्यात भारतीय कलाकार अमृता शेरगिल की पेंटिंग “इन द लेडीज एनक्लोजर”, सैफ्रनआर्ट द्वारा हाल में कराई गई नीलामी में 37.8 करोड़ रुपये में बिकी और इसके साथ ही वह दुनिया में दूसरी सबसे मंहगी भारतीय कलाकृति बन गई है।
इससे पहले इसी साल वी एस गायतोंडे की 1961 की पेंटिंग 39.98 करोड़ रुपये में बिकी थी जो वैश्विक स्तर पर सबसे महंगी भारतीय कलाकृति है। भारत वापस आने के कुछ सालों बाद शेरगिल द्वारा 1938 में ‘ऑयल ऑन कैनवस’ पर बनाई गई पेंटिंग ने शेरगिल के लिए भी एक वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया है।
यह पेंटिंग गोरखपुर में उनके घर पर बनाई गई थी और इसमें खेत में कुछ महिलाओं को दर्शाया गया है। सैफ्रनआर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक दिनेश वजीरानी ने एक बयान में कहा, “अमृता शेरगिल की बेहतरीन पेंटिंग की कीर्तिमान स्थापित करने वाली बिक्री से एक कलाकार के रूप में उनके स्तर का पता चलता है और यह उनकी प्रतिभा तथा कौशल का प्रमाण है।”
उन्होंने कहा, “इस कलाकृति में एक कलाकार के रूप में उनके विकास की झलक मिलती है और यह कलाकार के रूप में कई वर्षों की गई तपस्या की परिणति है।” वजीरानी ने कहा कि यह पेंटिंग शेरगिल द्वारा बनाई गई दुर्लभ कलाकृति है।
भाषा
यश उमा
उमा

Facebook



