आज सरेंडर कर सकता है अमृतपाल सिंह! पुलिस के सामने रखी ये तीन शर्तें, जानें क्या है मांग

Amritpal Singh can surrender today! : अमृतपाल अमृतसर के श्रीअकाल तख्त साहिब में सरेंडर कर सकता है। हालांकि, अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि

आज सरेंडर कर सकता है अमृतपाल सिंह! पुलिस के सामने रखी ये तीन शर्तें, जानें क्या है मांग

Amritpal Singh

Modified Date: March 29, 2023 / 02:32 pm IST
Published Date: March 29, 2023 2:32 pm IST

नई दिल्ली : Amritpal Singh can surrender today! : खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और वो हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18 मार्च से फरार चल रहा अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है। वह अमृतसर के श्रीअकाल तख्त साहिब में सरेंडर कर सकता है। हालांकि, अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर के लिए तीन शर्तें रखी है।

यह भी पढ़ें : सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सुप्रीम कोर्ट ने दिया पैसा लौटाने का आदेश, जल्द ही खाते में आएगी रकम 

पुलिस के सामने अमृतपाल ने रखी ये 3 शर्तें

Amritpal Singh can surrender today! :  अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने पहली शर्त रखी है कि सरेंडर के बाद पुलिस उसकी पिटाई ना करे। अमृतपाल ने दूसरी शर्त पंजाब की जेल में रखने की बात कही है। इसके साथ ही उसकी तीसरी शर्त है कि इसे गिरफ्तारी नहीं, बल्कि सरेंडर बताया जाए।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता ने बताया राजीव गांधी और नरेंद्र मोदी में फर्क, BJP ने इस तरह ली चुटकी  

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अमृतपाल

Amritpal Singh can surrender today! :  कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके आका पपलप्रीत सिंह ने एक बार फिर होशियारपुर शहर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस को चकमा दे दिया। घटनाक्रम से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल सहित तीन लोगों के साथ एक इनोवा वाहन को पुलिस ने मंगलवार रात एक नाके पर रोका, लेकिन वे अंधेरे में भागने में सफल रहे। पुलिस फगवाड़ा से कार का पीछा कर रही थी। बाद में कार फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास लावारिस हालत में मिली। यहां से वे सभी पैदल भागे।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बहाल की इस सांसद की सदस्यता, राहुल गांधी के लिए भी खुले रास्ते! 

अमृतपाल सिंह सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा

Amritpal Singh can surrender today! :  इस बीच, अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है।वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज पर कोई तारीख नहीं है और यह दिल्ली के एक बाजार का बताया जा रहा है। इसमें भगोड़ा अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए दिख रहा है, जबकि पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलते दिख रहा है। इस नए फुटेज पर पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.