विमान उड़ने में विलंब के बाद ‘स्पाइसजेट’ के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच बहस

विमान उड़ने में विलंब के बाद ‘स्पाइसजेट’ के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच बहस

विमान उड़ने में विलंब के बाद ‘स्पाइसजेट’ के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच बहस
Modified Date: February 3, 2023 / 11:00 am IST
Published Date: February 3, 2023 11:00 am IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ के शुक्रवार को सुबह पटना जा रहे विमान के उड़ान भरने में दो घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबरदस्त बहस हो गई।

दिल्ली-पटना उड़ान (8721) में सवार एक यात्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी।

 ⁠

यात्री ने बताया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने पहले कहा कि खराब मौसम की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी समस्या को विलंब की वजह बताया गया।

उसके अनुसार, कई यात्री विलंब को लेकर गुस्से में आ गए और हवाई अड्डे पर उनकी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई।

विमान ने आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी।

‘स्पाइसजेट’ की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में