पाक का एक और प्रोपगेंडा, वॉर म्यूजियम में लगाया भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला…देखिए

पाक का एक और प्रोपगेंडा, वॉर म्यूजियम में लगाया भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला...देखिए

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नईदिल्ली। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक पुतला पाकिस्तान की वायुसेना के वॉर म्यूजियम के अंदर लगाया है। इस तस्वीर में अभिनंदन का एक हाथ पाकिस्तानी सेना के जवान ने पकड़ा है। पाकिस्तानी पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने ट्विटर पर कराची के म्यूजियम के अंदर लगाए गए पुतले की तस्वीर शेयर की है।

यह भी पढ़ें — 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दुकान से उठाकर ले गया था दरिंदा

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने म्यूजियम में अभिनंदन के पुतले को रखा है। ये तस्वीर और मजेदार होती, अगर वे उनके हाथ में एक शानदार चाय का कप लगाते।

PAF has put mannequin of Abhi Nandhan on display in the museum. This would be a more interesting display, if it they can arrange a Cup of FANTASTIC tea in his hand. pic.twitter.com/ZKu9JKcrSQ

— Anwar Lodhi (@AnwarLodhi) November 9, 2019

यह भी पढ़ें — अयोध्या फैसले के बाद पुलिस रख रही तीसरी निगाहों से नज़र, चप्पे चप्पे पर हैं तैनात

गौरतलब है कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सीमापार मौजूद आतंकी संगठनों को निशाना बनाया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने अपने कुछ फाइटर्स को भेजा। इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने भी उड़ान भरी थी। अभिनंदन ने पाकिस्तान जेट का पीछा करते हुए उसे अपना निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें — बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, अयोध्या फैसले के बाद निकाली प्रभात फेरी,धारा 144 का किया उल्लंघन

पाकिस्तानी फाइटर जेट के साथ हवा में हुई जंग के बाद अभिनंदन के मिग-21 में भी आग लग गई थी, जिसके बाद वो इजेक्ट होकर पीओके की तरफ जा गिरे थे। घायल हालत में 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन चाय पीते नजर आए थे। वीडियो में उन्होंने कहा था, “शानदार चाय है, धन्यवाद।” भारत के दबाव से दो दिनों बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें वाघा-अटारी सीमा पर भारत को सौंप दिया था।

यह भी पढ़ें —  राजकीय सम्मान के साथ दी गई रीवा के बेटे अखिलेश को विदाई, अंतिम यात्रा में परिजन ही नहीं पूरे गांव की आंखें हुई नम

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/COR6neceDQk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>