जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी तथा मौके पर और जवानों को भेजा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चतरू क्षेत्र में मन्द्रल-सिंघूरा के पास सोननार गांव में पूर्वाह्न के समय घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हो गयी।
सेना के जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम दिया। उसने बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाये जा रहे संयुक्त आतंकवाद रोधी अभियान के तहत तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों का चतरू के उत्तर-पूर्व में सोननार क्षेत्र में आतंकवादियों से सामना हुआ।
सेना ने बताया, ‘‘घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है तथा नागरिक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ अभियान जारी है।’’
सेना ने जवानों द्वारा चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियों में गोलीबारी का जवाब देते हुए असाधारण पेशेवर अंदाज और दृढ़ रुख प्रदर्शित करने पर उनकी सराहना की।
अधिकारियों का कहना है कि एक तलाशी दल का सामना दो- तीन विदेशी आतंकवादियों से हुआ, जो कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। इन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और घेराबंदी तोड़ भागने की कोशिश के तहत हथगोले फेंके।
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की तथा घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस से अतिरिक्त जवान भेजे गए। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक दोनों पक्षों के बीच कुछ समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा है।
भाषा धीरज राजकुमार
राजकुमार