पीलीभीत, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व के मौके पर शारदा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ये लोग धनारा घाट पर स्नान करने गये थे और डूब गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने बताया कि मौनी अमावस्या पर धनाराघाट में मेला लगा था और शारदा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि चंदिया हजारा निवासी सौरभ (14) और सुमित (15) अपने परिजनों के साथ भी मेले में पहुंचे थे और दोपहर में स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में डूब गये।
अधिकारी ने बताया कि दोनो नाबालिगों को डूबता देख अवधेश, शिवम विश्वास और अमित नाम के व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन शिवम और अमित किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय अवधेश भी नाबालिगों को बचाते समय गहरे पानी में डूब गया।
दहिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल स्थानीय गोताखोरों की सहायता से डूबे लड़कों और अवधेश की खोज प्रारंभ की गई तथा कई घंटों के परिश्रम के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की और आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या जैसे बड़े पर्व पर हजारों की भीड़ के बावजूद घाट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
लोगों ने आरोप लगाया कि गोताखोरों की तैनाती और अवरोधक न लगाये जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र