हरिद्वार, 26 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में अस्पताल के लिए आवंटित सरकारी भूमि पर कथित तौर पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजार को प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम, पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रूप से निर्मित मजार को हटाने की कार्रवाई की।
डोबाल के अनुसार, मजार का निर्माण उस सरकारी भूमि पर किया गया था, जो अस्पताल निर्माण के लिए आवंटित की गई थी।
तनाव की आशंका को देखते हुए मौके पर प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कलियर सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई थी।
रुड़की मजिस्ट्रेट दीपक सेठ ने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था और निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद संरचना नहीं हटाए जाने पर प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से उसे ढहा दिया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार राज्य में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और बिना अनुमति धार्मिक संरचना खड़ी करने या अवैध कब्जे के मामलों में भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी