बिहार के कैमूर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत

बिहार के कैमूर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत

बिहार के कैमूर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत
Modified Date: May 29, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: May 29, 2025 1:54 pm IST

भाभुआ (बिहार), 29 मई (भाषा) बिहार में कैमूर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के निवासी नक्शे अली के रूप में हुई है।

भाभुआ के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवशंकर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह घटना बुधवार शाम हुई। पुलिस को सूचना मिली कि जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी बेहोश मिला है। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाभुआ कैमूर जिले का मुख्यालय है।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में