Anant Radhika Pre Wedding: अनंत राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में दिखा इन क्रिकेटर्स की पत्नियों का हसीन अंदाज, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
Anant Radhika Pre Wedding: अनंत राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में दिखा इन क्रिकेटर्स की पत्नियों का हसीन अंदाज, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है, लेकिन इसका प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में हुआ। दिन तक चले इस जश्न में पूरा अंबानी परिवार के साथ कई दिग्गज क्रिकेटर भी अपनी पत्नी संग पहुंचे। प्री-वेडिंग इवेंट में हर जगह एमएस धोनी और साक्षी के ब्लैक आउटफिट की चर्चा हुई।
- टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ इस खूबसूरत फंक्शन में शरीक हुए। इन दोनों कपन ने साल 2017 में शादी की थी।
- ब्रावो की पार्टनर जोशना खिता गोंजाल्वेस भी जामनगर पहुंचे। ब्रावो जोशना के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और उनका एक बेटा है।
- कप्तान रोहित शर्मा भी धर्मशाला टेस्ट से पहले जामनगर पहुंचे। रोहित के साथ उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी पहुंची।
- सचिन के साथ उनकी वाइफ अंजलि तेंदुलकर भी जामनगर में पहुंची। सचिन-अंजलि का नाम खास मेहमानों की लिस्ट में रखा गया था।

Facebook



