Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी प्रोग्राम के लिए रिहाना ने वसूली तगड़ी फीस, सूनकर उड़े लोगों के होश

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी प्रोग्राम के लिए रिहाना ने वसूली तगड़ी फीस, सूनकर उड़े लोगों के होश

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी प्रोग्राम के लिए रिहाना ने वसूली तगड़ी फीस, सूनकर उड़े लोगों के होश

Anant Ambani Radhika Wedding

Modified Date: March 1, 2024 / 03:30 pm IST
Published Date: March 1, 2024 3:30 pm IST

Anant Ambani Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी की गुजरात के जामनगर में धूम है।  आज से तीन दिनों होने वाले अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी में कई विदेशी मेहमान और कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। अनंत अंबानी के इस प्री वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ कुछ इंटरनेशनल सितारे भी पहुंच रहे हैं।  जिनमें से एक पॉप सिंगर रिहाना भी शामिल होंगी। यहां वे परफॉर्म करने का कितना मेहनताना मिल रहा है, यह जानकर कई लोगों को होश उड़े हैं।

Read More: Laapataa Ladies Review : ‘लापता लेडीज’ देख आप भी भूल जाएंगे अपने गम, हंसी से लोटपोट कर देगी दो दुल्हनों को खोने की कहानी

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी से पहले तीन दिन का प्री वेडिंग सेरेमनी रखी गई है। जो आज 1 मार्च से 3 मार्च तक प्रोग्राम होगा। बॉलीवुड के कई सिलेब्स पहुंच चुके हैं। जिसके लिए पॉप सिंगर रिहाना 29 फरवरी को जामनगर पहुंची। रिहाना अपनी टीम और काफी सारे प्रॉप्स के साथ आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिहाना ने अपने परफॉर्मेंस के लिए अंबानी परिवार से करीब 66 से 74 करोड़ के बीच फीस ले  रही है।

 ⁠

चर्चा में रहा रिहाना का सामान

Anant Ambani Radhika Wedding:  बता दें कि रिहाना प्राइवेट परफॉर्मेंस बहुत कम करती हैं। लेकिन अपने इस परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने जामनगर में कई सारे बक्से से कर पहुंची जिन्हें देखकर लोगों ने कमेंट किया कि शायद वह शिफ्ट होने इंडिया आ गई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि रिहाना बड़ा सेट लेकर आई हैं। प्रोग्राम में वह अपने गानों का मेडले परफॉर्म करेंगी। वहीं उनके सोलो हिट’डायमंड’ जैसे गाने भी होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में