कडप्पा (आंध्र प्रदेश), 20 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने शनिवार को कडप्पा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
शर्मिला के साथ उनकी चचेरी बहन और वाई एस विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता नारेड्डी भी थीं। विवेकानंद रेड्डी की 2019 के चुनाव से पहले हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कडप्पा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। कडप्पा के लोग वाई एस राजशेखर रेड्डी और विवेकानंद को नहीं भूले हैं। हमें विश्वास है कि वे इस बार उन्हें ध्यान में रखकर ही मतदान करेंगे।’’
नामांकन दाखिल करने से पहले शर्मिला ने इडुपुलुपाया में अपने पिता राजशेखर रेड्डी की समाधि पर प्रार्थना की।
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप