आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज TDP ने तोड़ा NDA से गठबंधन

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज TDP ने तोड़ा NDA से गठबंधन

  •  
  • Publish Date - March 8, 2018 / 04:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से गुस्साए TDP ने NDA से गठबंधन तोड़ दिया है. टीडीपी के दोनों केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी आज अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

  

 

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. चंद्रबाबू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि हमने शिष्टाचार निभाते हुए प्रधानमंत्री से मिलकर हमारे फैसले के बारे में बताना चाहा लेकिन वे हमसे मिलने का वक्त नहीं निकाल पाए.

  

 

ये भी पढ़ें- नक्सली शहरी नेटवर्क का मुख्य आरोपी इश्हाक खान ने किया सरेंडर

टीडीपी पार्टी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने 4 साल से प्रयासरत था लेकिन मोदी सरकार के मनमुटाव से इनके सब्र का बांध टूट पड़ा है.  टीडीपी के इस ऐलान के बाद बीजेपी को पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत, फीकी पड़ गई है. क्योंकि अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं.

   

 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% का इजाफा

2019 के आम चुनाव में भी राजग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि आंध्रप्रदेश से लोकसभा की 25 सीटें हैं. ये करीब उतनी ही सीटें हैं, जितनी की पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में निचले सदन की कुल सीटे हैं.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24