आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से गुस्साए TDP ने NDA से गठबंधन तोड़ दिया है. टीडीपी के दोनों केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी आज अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
#Breaking_news #TDP ने @BJP4India से नाता तोड़ा, #NDA से बाहर होने का फैसला, @Ashok_Gajapathi और @yschowdary देंगे @narendramodi सरकार के मंत्रिपद से इस्तीफा pic.twitter.com/nr2weoAYZV
— IBC24 (@IBC24News) March 7, 2018
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. चंद्रबाबू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि हमने शिष्टाचार निभाते हुए प्रधानमंत्री से मिलकर हमारे फैसले के बारे में बताना चाहा लेकिन वे हमसे मिलने का वक्त नहीं निकाल पाए.
हमने 4 साल तक सब्र रखा, @narendramodi सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया, #AndhraPradesh को विशेष दर्जे की मांग पर हम #Budget2018 के दिन से ही मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया- @ncbn #TDP #Amravati pic.twitter.com/krACrtq0De
— IBC24 (@IBC24News) March 7, 2018
ये भी पढ़ें- नक्सली शहरी नेटवर्क का मुख्य आरोपी इश्हाक खान ने किया सरेंडर
टीडीपी पार्टी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने 4 साल से प्रयासरत था लेकिन मोदी सरकार के मनमुटाव से इनके सब्र का बांध टूट पड़ा है. टीडीपी के इस ऐलान के बाद बीजेपी को पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत, फीकी पड़ गई है. क्योंकि अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं.
शिष्टाचार और एक जिम्मेदार वरिष्ठ राजनीतिज्ञ होने के नाते मैंने प्रधानमंत्री @narendramodi से मिलकर हमारे फैसले के बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे, केंद्र सुनने के मूड में नहीं है, मुझे नहीं पता हमने क्या गलती की जो वो इस तरह बोल रहे हैं-@ncbn pic.twitter.com/TCjp4taNWL
— IBC24 (@IBC24News) March 7, 2018
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% का इजाफा
2019 के आम चुनाव में भी राजग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि आंध्रप्रदेश से लोकसभा की 25 सीटें हैं. ये करीब उतनी ही सीटें हैं, जितनी की पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में निचले सदन की कुल सीटे हैं.
वेब डेस्क, IBC24