Anganwadi Worker Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, सैलरी में हो सकती है ताबड़तोड़ बढ़ोतरी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, Anganwadi Worker Salary Hike: Govt May be Approved of Salary Hike of Anganwadi Worker

Anganwadi Worker Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, सैलरी में हो सकती है ताबड़तोड़ बढ़ोतरी

Anganwadi Worker Salary Hike

Modified Date: December 29, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: December 29, 2025 5:52 pm IST

चंडीगढ़ Anganwadi Worker Salary Hike लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साल 2026 में आंगनबाड़ी वर्करों को सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में सर्व आंगनबाड़ी यूनियन और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई हाई लेवल बैठक में यूनियन की प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सर्व आंगनबाड़ी यूनियन पंजाब की अध्यक्ष बरिंदरजीत कौर छीना के नेतृत्व में हरप्रीत कौर, कंवलजीत कौर, गुरजिंदर कौर समेत अन्य प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वर्करों ने मांग रखी कि सुपरवाइजर की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखा जाए और 10वीं व बीए दोनों श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ समान न्याय हो। अधिकारियों ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया।

 ⁠

मोबाइल भत्ता होगा दोगुना

Anganwadi Worker Salary Hike बैठक में मेहनताना और मोबाइल भत्ता बढ़ाने पर भी सहमति बनी। मोबाइल भत्ता 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही एडिशनल चार्ज संभाल रही वर्करों को नए साल में मोबाइल भत्ता और सीबीई का भुगतान किए जाने पर भी सहमति बनी। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से डीपीओ को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 10 हजार रुपये फर्नीचर मद में जारी कर दिए गए हैं, जिससे केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा।

छुट्टियों को लेकर भी राहत

बैठक में छुट्टियों के मुद्दे पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी लीव के तहत 20 दिनों की छुट्टी के साथ पेड लीव के इंक्रीमेंट में किसी तरह की कटौती नहीं करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा एक महीने की इमरजेंसी लीव पर भी सहमति जताई गई है। सीबीई में कटौती के मुद्दे पर केंद्र सरकार से बातचीत का आश्वासन दिया गया है। सरकार और यूनियन के बीच बनी इस सहमति के बाद अब माना जा रहा है कि नए साल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन और सुविधाओं के रूप में बड़ी राहत मिल सकती है, जिससे हजारों वर्करों को सीधा फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।