दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा, खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, पार्टी से की ये अपील

MLA Anmol Gagan Maan resigned: दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा, खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, पार्टी से की ये अपील

दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा, खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, पार्टी से की ये अपील

Maharashtra News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: July 19, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनमोल गगन मान ने राजनीति छोड़ने का एलान किया
  • पूर्व गायिका और पूर्व मंत्री रह चुकी हैं
  • राजनीति छोड़ने का कारण स्पष्ट नहीं

चंडीगढ़: MLA Anmol Gagan Maan resigned आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। अनमोल गगन मान (35) खरड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दी और उन्होंने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

MLA Anmol Gagan Maan resigned मान ने ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने भारी मन से राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से अध्यक्ष को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’’ गायिका से नेता बनीं मान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने यह निर्णय क्यों किया।

 ⁠

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने पंजाब में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रंजीत सिंह गिल को 37,885 मतों के अंतर से हराया था। मानसा जिले की रहने वालीं मान जुलाई 2020 में ‘आप’ में शामिल हुई थीं। उन्हें बाद में ‘आप’ की युवा शाखा का सह-अध्यक्ष बनाया गया था।

Read More: Raipur News: नवा रायपुर में तैयार होंगी बुखार, एलर्जी, सर्दी-खांसी, डायबिटिज समेत 17 तरह की दवाएं, सीएम साय ने किया फार्मास्यूटिकल यूनिट का उद्घाटन

प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मान ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा में आम आदमी पार्टी के लिये एक प्रचार गीत भी गाया था। मान मंत्री भी बनी थीं और उन्होंने ‘आप’ सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग का कार्यभार संभाला। लेकिन पिछले साल भगवंत मान सरकार ने मान समेत चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया था। उन्होंने जून 2024 में वकील शाहबाज सिंह सोही से शादी की थी। राजनीति में शामिल होने से पहले वह एक गायिका थीं और उन्होंने ‘सूट’, ‘घेंट पर्पस’ और ‘शेरनी’ जैसे गाने गाए थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।