अन्ना हजारे ने पत्र लिखकर मोदी को दी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

अन्ना हजारे ने पत्र लिखकर मोदी को दी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - August 30, 2017 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

 

समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 17 सौ शब्दों का लंबा चैड़ा पत्र लिखकर अपनी नारजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि छह साल बाद भी भ्रष्टाचार को रोकने वाले एक भी कानून पर अमल नहीं हो पाया. इसी के मद्देनजर दिल्ली में आंदोलन करने का फैसला लिया है। चार पेज के अपने लेटर में अन्ना लिखते है कि जनआंदोलन के छः साल बाद भी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एक भी कानून पर अमल नहीं किया गया, लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति करने वाले और भ्रष्टाचार को रोकने वाले सभी सशक्त बिलों पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। वहीं देश में इतने किसानों की आत्म हत्या के बाद भी सरकार ने अभी तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अमल नहीं किया है। इसे साथ अन्ना ने चुनौती के लहजे में लिखा है कि माकूल जवाब नहीं मिलने पर दिल्ली में आंदोलन करने का फैसला लिया गया है।