All School Closed: 7 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
All School Closed: 7 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
Ghaziabad School Closed | Image Source-IBC24
- पहले 1 मार्च को खुलने थे स्कूल, अब 7 मार्च तक बढ़ी छुट्टियां
- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- हिमस्खलन की आशंका, सुरक्षित मार्गों का ही इस्तेमाल करने की सलाह
नई दिल्ली: All School Closed देश के कई राज्यों में ठंड की विदाई के बाद अब गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सो में तापमान इस कदर बढ़ गई है कि लोग गर्मी से हाल बेहाल हो गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। आपको बता दें कि डोडा और भलेसा जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। हालत को देखते हुए यहां स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है।
7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल
All School Closed मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 6 दिन और बढ़ा दी गई हैं। स्कूल अब 1 मार्च की जगह 7 मार्च को खुलेंगे।
इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
एडवाइजरी के मुताबिक, कुछ चरम ढलानों पर मध्यम आकार का हिमस्खलन संभव है और केवल सुरक्षित मार्गों तक ही आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी जाती है। इसमें जम्मू और कश्मीर के अलावा, 26 से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी सहित इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Facebook



