INDIA Live News & Updates 23 July 2024: कैबिनेट मीटिंग में CM डॉ मोहन यादव की घोषणा.. लाड़ली बहनों को अतिरिक्त 250 रुपये किया जाएगा ट्रांसफर
INDIA Live News & Updates 23 July 2024: कैबिनेट मीटिंग में CM डॉ मोहन यादव की घोषणा.. लाड़ली बहनों को अतिरिक्त 250 रुपये किया जाएगा ट्रांसफर
INDIA Live News & Updates 23 July 2024
INDIA Live News & Updates 23 July 2024: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षा बंधन से पहले प्रदेश की बहनों को बड़ी सौगात दी है।
आज मंत्रालय में संपन्न कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा करते हुआ कहा कि सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी बंधवाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी।लाडली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया।
Congress will hold a big protest in Raipur tomorrow
INDIA Live News & Updates 23 July 2024: कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, समस्याएं बहुत सारी हैं और सत्र छोटा है। ऐसे में गागर में सागर भरने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा कांग्रेसी 24 जुलाई यानी कल कानून-व्यवस्था पर विधानसभा का भी घेराव करेंगे। विवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर रणनीति बनाई गई।
नई दिल्ली: Union Budget 2024 LIVE देश में आम चुनाव के बाद लगतार तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत कर दिया है। बजट पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। इसी बीच केंद्रीय बजट 2024-25 पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, कि “…40 हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं और बदले में इस राज्य से कितना ले रहे हैं?…”
#WATCH रांची: केंद्रीय बजट 2024-25 पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “…40 हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं और बदले में इस राज्य से कितना ले रहे हैं?…” pic.twitter.com/90FO4fz0nh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी
- इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
- रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार
- बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान
- बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा
- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण
- बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल
- बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान
- छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन
- पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
- नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता
- आर्थिक और आवागमन योजना के माध्यम से बाह्य शहरी क्षेत्रों का सुनियोजित विकास
- मौजूदा शहरों के रचनात्मक ब्राउनफील्ड पुर्नविकास के लिए रुपरेखा
- 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं एवं सेवाएं
- 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों के लिए आवागमन संबंधी विकास योजनाएं
- पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा
- चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक “हाट” अथवा स्ट्रीट फूड हब
- औद्योगिक कर्मियों के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में किराए के मकानों का निर्माण

Facebook



