Announcement of holiday in all govt and private schools, Varanasi DM issued order

सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, यहां के कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह

School closed : वाराणसी कलेक्टर ने एक दिन पहले आदेश जारी किया है। इस दौरान स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन नजर रखेगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 12, 2021/1:14 pm IST

वाराणसी। 13 दिसंबर यानी कल सोमवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेगा। इसके अलावा सोमवार को मंडी भी बंद रहेगा। वाराणसी कलेक्टर ने एक दिन पहले आदेश जारी किया है। इस दौरान स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें:  हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर

बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी काशी आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक दिन पहले ही स्कूल और बाजार को बंद करने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  Team India से इन नामी खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, South Africa Tour साबित होगा आखिरी मौका?

कलेक्टर के मुताबिक लोकार्पण कार्यक्रम में वाराणसी में 3000 से अधिक अतिथियों का आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर वाराणसी किराना व्यापार समिति ने कार्यक्रम को देखते हुए भी उस दिन मंडी बंद रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी आएंगे। उद्घाटन के समय कुम्भ का नज़ारा काशी में देखने को मिलेगा। उद्घाटन के लिए सभी पीठाधीश्वर, द्वादश ज्योतिर्लिंग के अर्चक मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  MITS कॉलेज में हुआ प्रदेश का पहला ड्रोन मेला का आयोजन, सीएम बोले- संजीवनी की तरह है ड्रोन टेक्नोलॉजी