Rajasthan BJP Sankalp Patra 2023 PDF
Rajasthan BJP Sankalp Patra 2023 PDF: राजस्थान। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल 17 नवंबर को मतदान होने है तो वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने है। इसी बीच आज राजस्थान में पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी कर दिया है, जिसमें छात्रों के लिए कई वादे किए गए। बीजेपी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान किए जाने का वादा किया है।
जेपी नड्डा ने कहा, कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामले की SIT जांच कराई जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
राजस्थान में जहां एक ओर कांग्रेस ने सात गांरटी देने का वायदा किया है तो वहीं भाजपा भी पीछे हटने वालों में से नहीं है। बीजोपी के मेनिफेस्टो में बेटियों की शादी के लिए सरकारी मदद, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत देने, छात्रसंघ के चुनाव करवाने, और संस्कृत शिक्षा के विस्तार के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास, देवनारायण योजना के विस्तार सहित करीब पांच दर्जन वादे किए गए हैं। बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के संकल्प पत्र के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।