Annual Fastag Pass : इन गिने चुने नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा FASTag एनुअल पास.. जल्द ही जान लें सही रूट, वरना होगी दिक्कत..
FASTag Annual Pass will be valid only on these selected National Highways and Expressways.. Know the correct route soon
Annual Fastag Pass
Annual Fastag Pass : Fastag Annual Pass देश के इन गिने चुने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही चल पायेगा, इसलिए सफर पर जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपका रूट कौन सा है या वो रूट इसमें शामिल है या नहीं.. वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
देश में 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास लागू हो चुका है. इस फास्टैग पास के जरिए कोई भी एक साल तक बिना एक्स्ट्रा टोल टैक्स चुका है। हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर कर सकता है। इस एनुअल फास्टैग पास को लेने के लिए 3000 रुपये चुकाने होंगे।
Annual Fastag Pass
सालाना फास्टैग पास में 200 ट्रिप की मान्य होती है। 200 बार टोल क्रॉस करते ही आपका फास्टैग रेगुलर हो जाएगा। 200 ट्रिप होने के बाद टोल प्लाजा पार करने पर सामान्य रूप से फास्टैग फीस कटेगी। अपने आप फास्टैग एनुअल से रेगुलर में स्विच हो जाएगा। हाल ही में एनुअल फास्टैग पास को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं। जैसे कि यह सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा। जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह नहीं चलेगा वहां आप इस पास को लेकर भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए पहले ही जान लें की इन गिने चुने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही चल पायेगा फास्टैग एनुअल पास.. आईये जानते हैं किन किन हाईवे और एक्सप्रेसवे में ये काम कर पायेगा?
Annual Fastag Pass
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही चलेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास अब कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा। इसमें नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर–कन्याकुमारी), नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली–कोलकाता)।, नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता–पूर्वी तट), नेशनल हाईवे 48 (उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर), नेशनल हाईवे 27 (पोरबंदर–सिलचर), नेशनल हाईवे 65 (पुणे–मछलीपट्टनम), नेशनल हाईवे 3 (आगरा–मुंबई) और नेशनल हाईवे 11 (आगरा–बीकानेर) शामिल हैं।
Annual Fastag Pass
इसके अलावा दिल्ली–मुंबई, मुंबई–नासिक, मुंबई–सूरत, मुंबई–रत्नागिरी, चेन्नई–सलेम, दिल्ली–मेरठ, अहमदाबाद–वडोदरा और ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे अहम एक्सप्रेसवे भी इसमें कवर होंगे। फास्टैग एनुअल पास के इस्तेमाल से देशभर में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को टोल प्लाजा पर रुकने की परेशानी नहीं होगी। लोगों के लिए सफर काफी आसान और तेज़ हो जाएगा।
Annual Fastag Pass
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिलकुल भी नहीं चलेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास भले ही कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू हो गया है। लेकिन अभी यह सभी रूट्स पर मान्य नहीं है। ऐसे रूट्स पर अभी भी सामान्य फास्टैग या कैश पेमेंट से टोल चुकाना होगा. इसका यूज स्टेट हाईवे और उन एक्सप्रेसवे पर नहीं किया जा सकेगा जो प्राइवेट डेवलपर्स या अलग-अलग राज्यों की एजेंसियों की ओर से संचालित होते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप देश के हर हिस्से में यात्रा करते हैं तो पहले यह जानना जरूरी है कि जिस हाईवे या एक्सप्रेसवे से आप गुजरने वाले हैं, वहां एनुअल पास का इस्तेमाल हो सकता है या नहीं? ताकि राह में मुश्किलें खड़ी न हो..
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



