उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ एक और मुकदमा
उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ एक और मुकदमा
हरिद्वार, 11 जनवरी (भाषा) अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘वीआईपी’ को लेकर खुलासे के संबंध में पहले से ही अनेक मुकदमे झेल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ अब एक ठेकेदार ने उसकी कार वापस न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश पर हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस थाने में यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और राठौर से अपनी बातचीत का कथित ऑडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अंकिता हत्याकांड के कथित ‘वीआईपी’ का खुलासा करने का दावा किया, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया।
पुलिस के अनुसार, ठेकेदार ने राठौर पर अमानत में खयानत करने, अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं जिनकी जांच शुरू कर दी गयी है ।
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर निवासी राजेश कुमार गौतम ने अदालत में एक याचिका दायर कर कहा कि उनकी राठौर से पुरानी मित्रता थी जिस कारण उनके मांगने पर उन्होंने अपनी कार कुछ दिनों के लिए उन्हें दी थी लेकिन राठौर कार को वापस करने में लगातार आनाकानी करते रहे और लंबे समय से उन्होंने गाड़ी वापस नहीं की। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कार को लौटाने के लिए बार-बार कहा तो पूर्व विधायक ने उनसे अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी ।
ठेकेदार ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में कई बार शिकायत करने की कोशिश की मगर ‘‘पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी जिसके बाद उन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा।’’
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं दीप्ति सिम्मी
सिम्मी

Facebook


