Crime: जादू-टोना के शक में एक और बलि! पहले कुल्हाड़ी से सिर और धड़ को किया अलग, फिर लाश को यहां लगाया ठिकानें

जादू-टोना के शक में एक और बलि! पहले कुल्हाड़ी से सिर और धड़ को किया अलग, Another sacrifice on suspicion of witchcraft! First the head and torso were separated with an axe

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 12:08 AM IST

भवानीपटना: ओडिशा के कालाहांडी जिले में जादू-टोना करने के शक में 65 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर सिर धड़ से अलग कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिना सिर की लाश देयपुर गांव के एक तलाब से बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कलामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के देयपुर गांव निवासी रूपसिंह माझी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक रूपसिंह की कथित हत्या 18 मई की रात को की गई थी।

Read More : IPS Officers Transfer-Posting Update: पांच IPS अफसरों का तबादला.. सीएम के गृह रेंज के डीआईजी का भी ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

उसने बताया कि रूप सिंह का धड़ गांव के एक बड़े तालाब बैजहाली सागर से बरामद किया गया, जबकि सिर की तलाश अब भी जारी है। रूपसिंह के भाई दुर्जन माझी ने 20 मई को कलामपुर पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दुर्जन ने बताया था कि उनका भाई दो दिन से घर नहीं लौटा है। पुलिस को जांच के दौरान 23 मई को देयपुर पंचायत कार्यालय के पीछे खून के धब्बे मिले, जिससे अनहोनी की आशंका पैदा हुई। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि रूपसिंह के लापता होने के कुछ समय बाद से ही एक स्थानीय युवक गांव छोड़कर चला गया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध 21 वर्षीय युवक को गोवा से पकड़ा गया।

Read More : Property Notarization Ban: अब 100 रुपए से ज्यादा की संपत्ति की नोटरी पर रोक! अब बिना रजिस्ट्री नहीं होगा सौदा, प्रशासन ने लिया सख्त फैसला, जानिए क्यों

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसने पंचायत कार्यालय परिसर में कुल्हाड़ी से रूपसिंह की हत्या कर दी और शव बैजहाली सागर तलाब में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने दावा कि रूपसिंह जादू-टोना करता था। कलामपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नीलांबर जानी ने बताया, ‘‘जब हम आरोपी को घटनास्थल पर लाए तो उसने शव को कहां फेंका है, इसके चिह्नित किया। ओडीआरएएफ (ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल) और अग्निशमन सेवाओं की मदद से हमने कल सिर विहीन शव बरामद किया।’’ उन्होंने बताया कि रूपसिंह के सिर को ढूंढने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है और प्रकरण की जांच की जा रही है।