IPS Officers Transfer-Posting Update || Image- The Statesman file
IPS Officers Transfer-Posting Update: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने राज्य के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने आईजी स्तर के पांच आईपीएस अफसरों को नई जगहों पर तैनाती दी है। इस ट्रांसफर आदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह रेंज गोरखपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक का तबादला भी कर दिया है। देखें ट्रांसफर और पोस्टिंग का यह ताजा आदेश..
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं @Uppolice pic.twitter.com/wLHIRYJ0en
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 29, 2025
एक अन्य आदेश में केंद्र ने बुधवार को संयुक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए विभिन्न सरकारी विभागों के 41 अधिकारियों के विभाग बदले। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि राजस्थान कैडर के 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भानु प्रकाश येतुरू को भारत निर्वाचन आयोग का उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनबलगन पी और संजय कुमार अग्रवाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
IAS Centrel Deputation List 2025 PDF Copy: इसी तरह मनीषा चंद्रा और मीरा मोहंती को रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी इशिता गांगुली त्रिपाठी को रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। आशीष माधोराव को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
आदेश के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ कैडर के अलरमेल मंगाई डी और अन्बलगन पी की भी नियुक्ति भी केंद्र के अलग अलग विभागों ने संयुक्त सचिव के तौर पर हुई है। देखें लिस्ट..
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointments of officers at Joint Secretary/Joint Secretary equivalent level in various departments. 1/2#transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia @DoPTGoI @AgriGoI @Dept_of_AHD @moayush… pic.twitter.com/JnFrNmza2O
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) May 28, 2025