एक और केंद्रीय मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी बोले संपर्क में आए लोग रखें सावधानी

एक और केंद्रीय मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी बोले संपर्क में आए लोग रखें सावधानी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2020 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित निकलने पर उन्होने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। कोरोना पॉज़िटिव होने वाले वह पांचवे केंद्रीय मंत्री हैं।

ये भी पढें: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने आज Covid-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मुझे कोई तकलीफ नहीं है इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है, पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें मैं टेस्ट कराने तथा जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह देता हूं।”

ये भी पढें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, बेटी …

बता दें कि देश में COVID-19 के कुल मामले बढ़कर 23 लाख के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार कोस जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,963 नए केस आए हैं, वहीं 834 लोगों की मौत हुई है। नए केस दर्ज होने के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 23,29,638 हो गए हैं, वहीं, भारत में अब तक कोरोना ने 46,091 लोगों की जान ली है।

ये भी पढें: कोरोना ड्यूटी के लिए PPE किट मांगा तो मिली गायब कर देने की धमकी, मे…