दक्षिणी दिल्ली में बारापुला नाले के पास चलाया गया अतिक्रमण रोधी अभियान

दक्षिणी दिल्ली में बारापुला नाले के पास चलाया गया अतिक्रमण रोधी अभियान

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में मंगलवार को प्रशासन ने भारी पुलिस तैनाती के बीच बारापुला नाले के पास अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ आईएनए के पास बारापुल्ला नाले में अतिक्रमण रोधी अभियान चल रहा है और हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।’’

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम सुबह कथित अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए खुदाई करने वाली मशीनों के साथ आईएनए क्षेत्र में नाले के पास पहुंची।

इस महीने इलाके में चलाया गया यह दूसरा ऐसा अभियान है। इस महीने की शुरुआत में मद्रासी कैंप में प्रशासन ने नाले के पास अतिक्रमण कर बनाए गए 300 से अधिक ढांचों को ध्वस्त कर दिया था।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि नाले पर अतिक्रमण के कारण इसकी चौड़ाई कम हो गई है, जिससे आस-पास के इलाकों में जलभराव हो रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि गाद निकालने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।

पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के कालकाजी भूमिहीन कैंप, अशोक विहार और वजीरपुर में भी इसी तरह के अभियान चलाए गए हैं।

भाषा

राजकुमार धीरज

धीरज